ख़बरिस्तान नेटवर्क : होशियारपुर के माहिलपुर इलाके में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। सबसे व्यस्त फगवाड़ा रोड स्थित सब्जी मंडी के पास एक मनी चेंजर की दुकान में नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार शाम करीब 7 बजे दो लुटेरे दुकान में घुसे और महज 52 सेकेंड में 4.50 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मिनटों में लूटकर बाइक से फरार
जानकारी के अनुसार दोनों लुटेरे बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे थे। एक बदमाश ने दुकान के बाहर बाइक स्टार्ट हालत में रखी, जबकि दूसरा अंदर घुस गया। कुछ ही पलों बाद बाहर खड़ा बदमाश भी दुकान के भीतर आ गया और दोनों ने मिलकर दुकानदार को काउंटर के पास दबोच लिया।
गले पर नुकीली वस्तु रखकर धमकाया
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाशों ने दुकानदार के गले पर नुकीली वस्तु रखकर उसे डराया। इसके बाद काउंटर में रखी नकदी निकाल ली गई। जब दुकानदार ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे कुर्सी से गिरा दिया और दोनों हाथों में कैश लेकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही
वारदात की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भीड़भाड़ वाले इलाके में वारदात से दहशत
दिनदहाड़े और भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस लूट से दुकानदारों में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खुलेआम हथियारों के साथ बदमाश घूम रहे हैं और पुलिस का डर खत्म होता नजर आ रहा है। दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।



