जालंधर के लवकुश चौक के पास एक घर में खड़ी कार में आग लगने की घटना सामने आई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कार के मालिक अवतार सिंह ने बताया कि आग लगी गाड़ी उनके भाई की स्विफ्ट है, जो इस समय कनाडा में है। उन्होंने बताया कि आज सुबह पड़ोसियों ने उन्हें आग लगने की सूचना दी। घर में छत के नीचे उनकी दो गाड़ियां खड़ी थीं, जिनमें से एक गाड़ी अचानक आग की चपेट में आ गई और जलकर पूरी तरह राख हो गई।
दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि उन्हें सुबह घर में खड़ी गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर टीम ने तुरंत कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गाड़ी के पूरी तरह जल जाने से काफी नुकसान हुआ है।