पंजाब और चंडीगढ़ में आज घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके कारण विजिबिलिटी कई जगह 10 मीटर से भी कम हो गई है । वही पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रात के न्यूनतम तापमान में करीब 0.1 डिग्री की कमी आई है, हालांकि तापमान अभी भी सामान्य से ऊपर बना हुआ है। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान आदमपुर में 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कुछ इलाकों में हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज रात से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, लेकिन इससे फिलहाल मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि 20 दिसंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
घने कोहरे का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 19 से 21 दिसंबर तक घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। बीते दिन धुंध के कारण फरीदकोट और बठिंडा में दृश्यता 20 से 40 मीटर तक सिमट गई। आज अमृतसर, तरनतारन, मोगा, बठिंडा, बरनाला, मानसा, फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, संगरूर, लुधियाना, जालंधर और कपूरथला सहित 14 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है।
पिछले 24 घंटों में राज्य का न्यूनतम तापमान 4.6 से 11 डिग्री के बीच रहा। लुधियाना में सबसे अधिक 11 डिग्री, चंडीगढ़ में 8.2 डिग्री, होशियारपुर में 6.6 डिग्री और अमृतसर में 7.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। दिन के तापमान में भी करीब 1.2 डिग्री की गिरावट आई है, जबकि बठिंडा में अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 से 19 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। 20 दिसंबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।