जालंधर में एक युवक की खतरनाक वीडियो सामने आई है , जिसमे युवक ऊंचे पुलों और पानी की टंकियों पर चढ़कर वीडियो बना रहा है। जिसकी ये खतरनाक क्लिप्स इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कभी टंकी पर, तो कभी गाजीगुल्ला अंडरब्रिज के ऊपर । ये युवक अपनी जान को खतरे में डालकर बना रहा है वायरल कंटेंट।
लेकिन अब सवाल ये है क्या सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए जान जोखिम में डालना जरूरी है? ये सिर्फ एक वीडियो नहीं, एक चेतावनी है।एक कदम की चूक और ज़िंदगी खत्म। बता दे कि दुनिया के कई देशों में ऐसे स्टंट्स की वजह से सैकड़ों युवाओं की जान जा चुकी है।फिर भी, कई नौजवान आज भी इन्हें हीरो मानते हैं।
लेकिन असली हीरो वो नहीं जो छतों पर चढ़ते हैं और ऐसी वीडियो बनाते है । बल्कि वो हैं जो दूसरों को सुरक्षित रहने की प्रेरणा देते हैं।
सोशल मीडिया पर लाइक्स से बड़ी आपकी ज़िंदगी है। वीडियो वायरल हो सकती है,लेकिन एक गलती आपको हमेशा के लिए खामोश कर सकती है। इस लिए सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने की प्रेरणा दें।