ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर शहर में लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। अब गोलियों की आवाजें शहर के लिए नई बात नहीं रहीं और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ताजा मामला शाहकोट इलाके से सामने आया है, जहां कबाड़ी व्यापारी संदीप हंस उर्फ सोनू की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई।
सामान लेने के बहाने पहुंचे आरोपी
जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात युवक इंडिका कार का सामान खरीदने का बहाना बनाकर संदीप हंस के पास पहुंचे। जब संदीप उन्हें सामान दिखा रहा था, तभी आरोपियों ने अचानक उस पर गोलियां चला दीं। गोली लगने से संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक गोली माथे पर और दूसरी गर्दन में लगी।
हत्या के पीछे निजी रंजिश की आशंका
स्थानीय लोगों और मृतक के करीबी सूत्रों का कहना है कि संदीप हंस की यह दूसरी शादी थी और कुछ लोग इस रिश्ते से खुश नहीं थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से शूटरों को पैसे देकर वारदात को अंजाम दिलवाया गया। हालांकि पुलिस ने अभी इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के इलाकों की जांच के साथ-साथ तकनीकी साक्ष्य जुटाने में लगी है। अधिकारियों का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।