इटली से एक दुखद खबर सामने आई है। मिलान शहर में हुए भीषण सड़क हादसे में एक पंजाबी युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान परमजीत पम्मा (43) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, साइकिल सवार परमजीत की एक छोटे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि परमजीत नवांशहर में शहीद भगत सिंह नगर जिले के गांव हेड़ियां का रहने वाला था। वह बेहतर भविष्य की तलाश में करीब 2 से 3 साल पहले इटली गया था। इस हादसे की खबर मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना कैसे हुई और इसमें किसी तरह की लापरवाही तो नहीं थी। विदेश में हुई इस दुखद घटना ने एक बार फिर प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।