ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह करीब 9 बजे एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। लाडोवाल चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोड़ पर मुड़ रही एक कार को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि उसके बाद एक के बाद एक चार अन्य वाहन भी इस चेन एक्सीडेंट का शिकार हो गए। इनमें एक इंडियन ऑयल का तेल टैंकर भी शामिल था।
हाईवे पर जाम और दहशत का माहौल
हादसे के बाद हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। इंडियन ऑयल टैंकर के शामिल होने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। लोगों को तेल रिसाव की आशंका सताने लगी थी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
तेल रिसाव की अफवाह, लेकिन टैंकर सुरक्षित
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद टैंकर से तेल रिसाव होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि टैंकर पूरी तरह सुरक्षित है। राहत की बात यह रही कि किसी बड़े हादसे से बचाव हो गया।
मौके पर मौजूद राम सिंह ने बताया कि मोड़ पर मुड़ रही कार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद पीछे आ रहे इंडियन ऑयल टैंकर ने संतुलन खो दिया और आगे वाले ट्रक से जा टकराया। पीछे से दो और वाहन इसमें भिड़ गए। कुल मिलाकर छह वाहन इस टक्कर की चपेट में आ गए। हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं।