ख़बरिस्तान नेटवर्क : जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हुआ है, इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। लोहा मंडी रोड नंबर 14 पर एक तेज रफ्तार डंपर करीब 300 मीटर तक बेकाबू होकर 10 गाड़ियों को रौंदता चला गया, जिससे 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
300 मीटर तक रौंदी कई गाड़ियां
लोगों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब डंपर खाली अवस्था में हाईवे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। जानकारी के अनुसार डंपर ड्राइवर नशे में था। जिसके कारण करीब 300 मीटर तक तबाही मचाने के बाद डंपर एक बड़े डिवाइडर से टकराकर रुका। आरोपी ड्राइवर कल्याण मीणा विराटनगर का रहने वाला है, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को कांवटिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से तीन गंभीर रूप से घायल मरीजों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। मृतकों के शव कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाए गए हैं।
फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं
घटना की जानकारी मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। सड़क के दोनों ओर यातायात डायवर्ट किया गया और डंपर को हटाने का कार्य शुरू हुआ। कई वाहनों में फंसे लोगों को कटिंग मशीनों की मदद से बाहर निकाला गया।सड़क पर टूटे वाहन, बिखरा खून और बेतहाशा भीड़ दर्दनाक दृश्य पेश कर रहे थे।
मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। मलबा हटाने के बाद यातायात धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है।