ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर भार्गव कैंप लूट मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में तीनों लुटेरे पैदल घूमते हुए दिखाई दे रहे है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हाथों में बैग पकड़े हुए लुटेरे पैदल ही दुकान में घुसे रहे हैं। घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने कपड़े बदलकर वहां से निकलते हुए भी देखे गए हैं।
पुलिस ने एक आरोपी की पहचान की
वहीं इस मामले में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक आरोपी की पहचान कर ली है। आरोपी की पहचान करने के बाद पुलिस उसके घर पर रेड करने पहुंची। हालांकि आरोपी घर से फरार चल रहा है।
दुकान खुलते ही दिया घटना को अंजाम
बता दें कि सुबह-सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर भार्गव कैंप के विजय ज्यूलर नाम की दुकान को लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया। घटना की की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता हैकि 3 लुटेरे पिस्तौल और हथियार लेकर दुकान में घुस जाते है। जिसके बाद दुकान मालिक का बेटा घबरा जाता है और चिल्लाने लग जाता है। जिसके बाद एक लुटेरे ने तेजधार हथियार से दुकान के काउंटर का शीशा तोड़ दिया।
जान से मारने की धमकी देकर लूट की
काउंटर का शीशा तोड़ने के बाद वहां से गहने निकालने के बाद लुटेरे पिस्तौल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। लुटेरे दुकान मालिक को तिजौरी से नगदी निकालने के लिए कहने लगे। जिसके बाद तिजौरी से नगदी लेने के बाद लुटेरे अन्य सोने के गहने चुराने लग गए। लगातार 2 मिनट तक लुटेरे दुकान से गहने और नगदी लूटते रहे।
2 लाख से अधिक नगदी भी ले गए
पीड़ित ने बताया कि लुटेरे 2 लाख से अधिक नगदी और गहने लेकर फरार हो गए। घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों में रोष है कि दिन दहाड़े भरे बाजार में व्यक्ति गन पॉइंट के बल पर नगदी और गहने लेकर फरार हो गए।