ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर समेत पंजाब के कई शहरों में सोमवार रात 8 बजे के बाद दिवाली के पटाखों ने हवा में जहर घोल दिया। कुछ ही घंटों में हवा की क्वालिटी इतनी बिगड़ी कि कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया।
सिर्फ 4 घंटे में AQI 114 से पहुंचा 500 तक
राज्य के पर्यावरण निगरानी केंद्रों के मुताबिक सोमवार शाम 8 बजे तक जालंधर में औसत AQI 114 दर्ज किया गया था। लेकिन पटाखे फूटने के बाद हालात बिगड़ते चले गए
रात 9 बजे: 269
रात 10 बजे: 338
रात 11 बजे: 500
आधी रात और 1 बजे तक भी AQI 500 पर टिका रहा जो ‘अत्यंत खतरनाक’ स्तर है। सुबह 7 बजे तक थोड़ी राहत जरूर मिली, जब AQI घटकर 248 दर्ज किया गया, लेकिन तब तक शहर की हवा दमघोंटू हो चुकी थी।
आज भी बिगड़ सकते हैं हालात
पंजाब के कई जिलों में मंगलवार को भी बंदी छोड़ दिवस के मौके पर पटाखे चलाने की तैयारियां हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे मंगलवार रात तक प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ सकता है।
स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर
डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि वे ज़रूरत पड़ने पर ही घर से निकलें और मास्क का इस्तेमाल करें। धुंध और धुएं का असर सबसे ज़्यादा बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों पर पड़ रहा है।