ख़बरिस्तान नेटवर्क : एशिया कप 2024 की ट्रॉफी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ मोहसिन नकवी के बीच विवाद गहरा गया है। BCCI ने अपनी जीती हुई ट्रॉफी जल्द से जल्द भारत को सौंपने के लिए ACC चीफ मोहसिन नकवी को एक आधिकारिक ईमेल भेजा है।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि करते हुए कहा कि अगर नकवी इस मामले में आनाकानी करते हैं या कोई नकारात्मक जवाब देते हैं, तो इस मुद्दे को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में उठाया जाएगा। गौरतलब है कि मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं।
मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से किया था इनकार
भारतीय टीम ने 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट जीता था। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारतीय टीम ने जीत के बाद ACC चीफ मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।
नकवी ने ट्रॉफी को लेकर दिया था बयान
ट्रॉफी न लेने के बाद मोहसिन नकवी उसे लेकर दुबई के एक होटल चले गए थे और बाद में पाकिस्तान रवाना होने से पहले उसे दुबई स्थित ACC ऑफिस में छोड़ दिया था। इसके बाद नकवी ने बयान दिया था कि उनकी मर्जी के बिना कोई भी ट्रॉफी को हाथ नहीं लगा सकता।
उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को ACC दफ्तर आकर ट्रॉफी ले जाने की चुनौती दी थी। अब BCCI ने आधिकारिक रूप से ईमेल भेजकर इस विवाद को सुलझाने की पहल की है, जिसके जवाब का इंतजार किया जा रहा है।