ख़बरिस्तान नेटवर्क : तरनतारन उपचुनाव को लेकर पंजाब में सियासत तेज हो गई है। दरअसल तरनतारन से कांग्रेस के 2 नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं। इन दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाकर भाजपा ने अपनी पार्टी में शामिल करवाया है।

भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में रणजीत सिंह ढिल्लों हैं, जो ब्लॉक समिति के चेयरमैन और पीपीसीसी कोर्डिनेटर हैं। वहीं दूसरे एडवोकेट जगमीत सिंह ढिल्लों गंडीविंड से हैं, जो पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंडीविंड के अध्यक्ष हैं।