ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना के समराला में कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गुरविंदर सिंह की हत्या की जिम्मेवारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा कि जो भी हमारे दुश्मनों का साथ रहे हैं, सबकी छाती में गोली मारेंगे।
बिश्नोई गैंग ने लिखा- हमारी सब पर नज़र
अनमोल बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा समराला के मानकी में जो मर्डर हुआ है, उसकी जिम्मेवारी हरि बॉक्सर और आरजू बिश्नोई लेते हैं। ये मर्डर करन मदपुर और तेजी चक्क ने किया है। हमारे दुश्मनों का साथ देने वाले सुन लो, तुम्हारे में से कोई भी मिल गया उसका भी यही हाल करेंगे। हालांकि हम इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करते हैं।

पोस्ट में आगे लिखा कि दुश्मनों का साथ देने वाले सुधर जाओ, अगली गोली तुम्हारी छाती में मारेंगे। हमारी सबके ऊपर नज़र है।
कल मारी गई थी गोलियां
बता दें कि समराला के मानकी के गुरविंदर सिंह की मंगलवार सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान गुरविंदर सिंह के साथी भी जख्मी हो गए थे। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि पुरानी रंजिश के तहत यह गोलियां मारी गई हैं।
आरोपियों की पहचान भी हुई
पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह निजी दुश्मनी हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान संदीप सिंह, तेजी (निवासी चक सराय, खन्ना), करण (निवासी मादपुर) और सिम्मी (निवासी बालियों) के रूप में की थी। हालांकि अभी कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है।
परिवार की तरफ से अभी तक कबड्डी प्लेयर का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। उनका कहना है कि जब तक कातिल पकड़े नहीं जाते, वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।