ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर की राजनीति में सुबह से अटकलें चल रही थी कि भाजपा पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं। अब इस पर मोहर लग चुकी है और वार्ड नंबर 12 से भाजपा के पार्षद शिवम शर्मा आप में शामिल हो गए हैं। खुद सीएम मान ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया है।
सेंट्रल हलके में मजबूत होगी आप
पार्षद शिवम शर्मा के पार्टी में शामिल होने से न केवल आप की पकड़ और मज़बूत हुई है, बल्कि यह कदम शहर में आप की साख को एक नए ऊंचाई स्तर तक ले गया है। नितिन कोहली और काकू आहलूवालिया ने पार्टी को मज़बूत और प्रभावशाली राजनीतिक शक्ति बनाने में केंद्रीय भूमिका निभाई है।