ख़बरिस्तान नेटवर्क : कर्नाटक के विजयपुरा-कलबुर्गी हाईवे पर एक टोल बूथ पर भाजपा नेता के बेटे और उसके दोस्तों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों की पिटाई कर दी। दरअसल भाजपा नेता के बेटे ने टोल देने से मना कर दिया था और कहा कि जानता है कि मेरा बाप कौन है, जिसके बाद उन्होंने कर्मचारियों की पिटाई करना शुरू कर दी। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
सीसीटीवी में दिख रहा है कि आरोपी समर्थगौड़ा और उसके दोस्त एक टोल कर्मचारी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हुए देखे गए। वह भाजपा नेता और बाबलेश्वर से पूर्व उम्मीदवार विजुगौड़ा पाटिल के बेटा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि कर दी है और और बताया कि यह घटना गुरुवार को कन्नोली में हुई।
पुलिस ने बताया कि समर्थगौड़ा और उनके दोस्त एक कार से विजयपुरा से सिंदगी जा रहे थे। टोल बूथ पर टोलकर्मी संगप्पा ने उन्हें रोका और पैसे देने को कहा। इस पर समर्थगौड़ा गाड़ी से उतरा और टोलकर्मी के केबिन में घुस गया। उसने कहा- तुम जानते नहीं हो कि मैं कौन हूं? मैं विजुगौड़ा पाटिल का बेटा हूं। इस पर टोलकर्मी ने पूछा- कौन विजुगौड़ा? इसके बाद समर्थगौड़ा और उसके दोस्तों ने उस पर हमला कर दिया।