पंजाब के लुधियाना स्थित वेरका मिल्क प्लांट में हुए दर्दनाक हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।मृतक की पहचान कुनाल जैन (42) निवासी हैबोवाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्लांट के बॉयलर में ब्लास्ट होने से यह धमाका हुआ।
वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ ने बताया कि प्लांट के बॉयलर में ब्लास्ट होने से यह धमाका हुआ। हादसे में घायल कर्मचारियों की पहचान कलुवंत सिंह, अजीत सिंह, पुनीत कुमार, दविंदर सिंह और गुरतेज के रूप में हुई है। वहीं मृतक कुनाल जैन कि पत्नी भी इसी प्लांट में कार्यरत है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्लांट में सुरक्षा मानकों की भी समीक्षा की जा रही है।