पंजाब के जालंधर में मशहूर बॉडीबिल्डर वरिंदर घुम्मन की अंतिम अरदास का पाठ मॉडल हाउस स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में संपन्न हुआ। इस मौके पर पंजाबी और बॉलीवुड अभिनेता करतार चीमा (नीले कुर्ते में) गुरुद्वारे पहुंचे और घुम्मन को श्रद्धांजलि दी। वहीं पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने भी परिवार से मुलाकात की और सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार एक बोर्ड या पैनल गठित करे ताकि परिवार को इंसाफ मिल सके और यह साफ हो सके कि घुम्मन की मौत किन परिस्थितियों में हुई।
घुम्मन के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी मौत 9 अक्टूबर को अस्पताल की लापरवाही के कारण हार्ट अटैक से हुई। इस मामले में परिवार ने पहले कैंडल मार्च निकालकर न्याय की गुहार लगाई थी, जिसमें अलग अलग राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए थे।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने घोषणा की कि वरिंदर घुम्मन के नाम से एक पार्क बनाया जाएगा, जिसका उद्घाटन आज ही किया जाएगा।
घुम्मन की मौत से पहले की घटनाएं
वरिंदर घुम्मन जालंधर के मॉडल हाउस इलाके में अपने जिम में वर्कआउट कर रहे थे, जब एक्सरसाइज के दौरान उनके कंधे की नस दब गई। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।6 अक्टूबर को उन्होंने MRI स्कैन कराया था और रिपोर्ट के बाद 9 अक्टूबर को अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में सर्जरी की सलाह दी गई थी। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और मौत हो गई।