ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी मामले में आज पुलिस और नगर निगम की टीम ने आबादपुरा में महिला नशा तस्कर के घर पर पीला पंजा चलाया है। नशा तस्कर महिला की पहचान मंजीत कौर उर्फ पंबो के रूप में हुई है।
कई बार भेजे गए थे नोटिस
नगर निगम की अधिकारी ने बताया कि महिला तस्कर मंजीत कौर को कई बार नोटिस भेजा जा चुका था। पर उसने किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस के साथ नगर निगम की टीम उसके घर पर यह कार्रवाई करनी पहुंची है।
महिला पर दर्ज हैं 4 केस
निग अधिकारी ने आगे बताया कि महिला मंजीत कौर के खिलाफ नशा तस्करी के मामले में 3 केस दर्ज हैं। पर वह फिलहाल जमानत पर बाहर आई हुई है।