ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ नेशनल हाईवे पर सुबह-सुबह एक बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में स्कूल स्टूडेंट्स समेत 16 लोग जख्मी हो गए हैं। जिन्हें राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
फिसलने के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स और सवारियों को लेकर जा रही मिनी बस अचानक नेशनल हाईवे पर फिसल गई और पलट गई। बस पलटने के कारण मौके पर चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाय और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।