ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा में मशूहर पंजाबी सिंगर के घर पर फायरिंग की गई है। यह दावा लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से किया गया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की गई है। जिसमें कहा गया है कि चन्नी नट्टन के घर पर गोलियां चलाई गई हैं।
इस कारण चलाई गई गोलियां
बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर शेयर कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में गोलीबारी का मुख्य कारण गायक चन्नी नट्टन की दूसरे सिंगर सरदार खैहरा से बढ़ती नजदीकियां और उनके साथ काम करना है। गोल्डी ढिल्लों (लॉरेंस गैंग) के नाम से लिखा गया है कि चन्नी नट्टन के घर पर हुई गोलीबारी का कारण सरदार खैहरा हैं।

गैंग ने चेतावनी दी है कि जो भी गायक या व्यक्ति सरदार खैहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा। चन्नी नट्टन से उनकी कोई निजी दुश्मनी नहीं है, लेकिन खैहरा के साथ काम करने वालों का यही हाल होगा। इसमें सरदार खैहरा को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गई है।
कनाडा में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
कनाडा में इस तरह की आपराधिक घटना यह पहली नहीं है। इससे पहले पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल, एपी ढिल्लों और हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर भी फायरिंग की घटना सामने आ चुकी है। जिससे बाद कनाडा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।