ख़बरिस्तान नेटवर्क : रोपड़ रेंज के डीआईजी (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर की रिश्वत मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया कि उन्होंने डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को पुलिस विभाग से निलंबित (सस्पेंड) करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
भ्रष्टाचार में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा

सीएम मान ने अपनी पोस्ट में लिखा “भ्रष्टाचार के मामलों में शामिल किसी भी व्यक्ति का, चाहे उसका पद कितना भी बड़ा क्यों न हो, कोई समर्थन नहीं किया जाएगा। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई पूरी मजबूती से जारी रखेगी।” यह कार्रवाई पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति को दर्शाती है।
CBI ने किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने 18 अक्टूबर को ही गृह विभाग के माध्यम से डीआईजी भुल्लर को निलंबित कर दिया था। वीरवार को CBI चंडीगढ़ ने डीआईजी भुल्लर को मोहाली से गिरफ्तार किया। उन पर एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपये की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप है। उनके घर से 7 करोड़ कैश, महंगी घड़ियां और ज्यूलरी बरामद हुई थी।