ख़बरिस्तान नेटवर्क : नवंबर के महीने से आम लोगों को बिजली का झटका लगने जा रहा है। क्योंकि पारकॉम बिजली की दरें बढ़ाने जा रहा है। जिससे आम लोगों की जेबों पर असर पड़ेगा। यह फैसला चंडीगढ़ में लिया गया है। जिस कारण चंडीगढ़ में रहने वाले लोगों को बिजली का अधिक भुगतान करना पड़ेगा।
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नई दरें और स्लैब
नई दरों के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। साथ ही स्लैब सिस्टम में भी बदलाव किया गया है, पहले जहां दो स्लैब थे, अब इन्हें बढ़ाकर पांच कर दिया गया है। इससे उपभोक्ताओं को उनकी खपत के आधार पर अलग-अलग दरें चुकानी होंगी।
JERC ने सिर्फ 1 फीसदी बढ़ोतरी की मंजूरी दी
चंडीगढ़ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (CPDL) ने दरों में 7.57% बढ़ोतरी की मांग की थी, लेकिन JERC ने केवल 1% वृद्धि की मंजूरी दी। यह फैसला उपभोक्ताओं पर कम भार डालने के उद्देश्य से लिया गया है। अगले पांच सालों के लिए सलाना सिर्फ 2 फीसदी की दर वृद्धि को मंजूरी दी है।
नई दरों के बाद नवंबर महीने से CPDL को बिलों से लगभग 1075 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलेगा। वहीं, सालाना खर्च का अनुमान 1157 करोड़ रुपये लगाया गया है।