ख़बरिस्तान नेटवर्क : चंडीगढ़ नगर निगम की मीटिंग में आज जमकर हंगामा हुआ। नीव पत्थर की प्लेट पर नाम लिखने को लेकर कांग्रेस के सचिन गालिब-भाजपा के पार्षद सौरव जोशी आपस में भिड़ गए। माहौल ऐसा हो गया था कि दोनों पार्टियों के पार्षद अपने-अपनी सीट से उठकर सामने-सामने आ गए। हालांकि बाकी पार्षदों के बीच बचाव के कारण मामला शांत हो पाया।
दरअसल भाजपा पार्षद गुरबख्श रावत की तरफ से मुद्दा उठाया गया कि नींव पत्थर की प्लेट पर पार्षद, मेयर और डिप्टी मेयर का नाम नहीं लिखा जा रहा है। उनके वार्ड में लगाए गए पोल पर भी उनका नाम नहीं लिखा गया है और ऐसे प्रोग्राम में शामिल होने के लिए न्योता भी नहीं दिया जा रहा है।
इस बीच बात निजी आरोपों से आगे बढ़कर 1984 सिख दंगों तक पहुंच गई। इस दौरान भाजपा पार्षद सौरव जोशी ने सांसद मनीष तिवारी को घेर लिया। उन्होंने सांसद की नेम प्लेट उठाकर कहा कि सांसद साहिब रहते कहां हैं, वह शनिवार-रविवार वाले सांसद हैं। इस पर कांग्रेसी पार्षद सचिन तैश में आ गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई।