जालंधर में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। बीते दिन डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने काउंटिंग सेंटरों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
दोआबा कॉलेज में बने काउंटिंग सेंटर पर पहुंचे एसीपी गगनदीप ने बताया कि जिले भर में बनाए गए 11 स्ट्रांग रूम में बैलेट पेपरों की सुरक्षा के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है। सभी स्ट्रांग रूम को हाई लेवल सिक्योरिटी में रखा गया है, ताकि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से पूरी हो सके।
एसीपी ने बताया कि आज सुबह से मतगणना जारी है और उम्मीदवारों व ड्यूटी पर तैनात स्टाफ के अलावा किसी को भी काउंटिंग सेंटर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत दोआबा कॉलेज में कुल 70 से 80 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें करीब 40 पुलिसकर्मी कॉलेज के बाहर और 40 अंदर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि दोपहर 12 बजे के बाद चुनाव परिणाम सामने आने शुरू हो जाएंगे।
बताया गया कि मतगणना के लिए अलग-अलग ब्लॉकों में काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। आदमपुर के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस, भोगपुर ब्लॉक के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) लोहारा चरके रोड भोगपुर, जालंधर ईस्ट के लिए दोआबा कॉलेज, जालंधर वेस्ट के लिए लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन कैंट रोड, लोहियां खास के लिए सरकारी आईटीआई लोहियां खास, मेहतपुर और नकोदर के लिए गुरु नानक नेशनल कॉलेज नकोदर, नूरमहल के लिए दोआबा आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूरमहल, फिल्लौर के लिए कम्युनिटी हॉल फिल्लौर, रुड़की कला के लिए गुरु नानक खालसा कॉलेज संग ढेसियां और शाहकोट के लिए सरकारी आर्ट्स कॉलेज शाहकोट को काउंटिंग सेंटर बनाया गया है।