ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के भार्गव कैंप में ज्वेलर से लूट करने वाले तीनों रुपयों का पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर द्वारा प्रैस कांफ्रेंस करके जानकारी साझा की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनपुट के आधार पर तीनों आरोपियों को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जालंधर लाया जा रहा है, कोर्ट में पेश करके पूछताछ के दौरान रिकवरी की जाएगी।