ख़बरिस्तान नेटवर्क : रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट (Robotic Knee Replacement) के किंग माने जाने वाले जालंधर के ऑर्थोनोवा हॉस्पिटल के डॉ. हरप्रीत सिंह ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डॉ. सिंह ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क प्रेस्बिटेरियन हॉस्पिटल में आयोजित रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी में हिस्सा लिया। इस भागीदारी को जालंधर और पूरे क्षेत्र के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रगति के तौर पर देखा जा रहा है।
विश्व प्रसिद्ध डॉ. डेविड कूपर के साथ किया काम
अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान डॉ. हरप्रीत सिंह ने न्यूयॉर्क के प्रेस्बिटेरियन हॉस्पिटल में सात (7) रोबोटिक सर्जरी में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान उन्हें विश्व प्रसिद्ध डॉ. डेविड कूपर के साथ काम करने का अवसर मिला। इस अनुभव ने डॉ. सिंह के कौशल और विशेषज्ञता को और निखारा है, जिसका सीधा लाभ अब जालंधर के मरीजों को मिलेगा।
ऑर्थोनोवा में भी मौजूद है यूएसए जैसा उन्नत रोबोटिक सिस्टम
सबसे खास बात यह है कि ऑर्थोनोवा हॉस्पिटल, जालंधर में वही अत्यधिक उन्नत ROSA रोबोटिक सिस्टम उपलब्ध है, जिसका उपयोग न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित प्रेस्बिटेरियन हॉस्पिटल में किया जाता है। इसका मतलब है कि जालंधर के निवासियों को घुटना प्रत्यारोपण के लिए वही विश्व-स्तरीय, सटीक और उन्नत रोबोटिक तकनीक स्थानीय स्तर पर उपलब्ध है, जिसके लिए अमेरिका जैसे विकसित देशों में लोग जाते हैं।
ऑर्थोनोवा हॉस्पिटल द्वारा अमेरिका के साथ यह तकनीकी और विशेषज्ञता का तालमेल यह सुनिश्चित करता है कि मरीजों को किसी भी जटिलता के लिए बेहतरीन उपचार मिल सके।



