ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के खुर्दपुर गांव में देर रात घनी धुंध के कारण हादसा हो गया और कार गड्ढे में गिर गई। गनीमत रही कि कार की स्पीड ज्यादा नहीं थी, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि कार चालक को चोटें जरूर आई हैं, पर उसकी जान बच गई। वह होशियारपुर की निजी कंपनी में काम करता है।
खुर्दपुर गांव के पास चल रहा पुल का काम
दरअसल गांव खुर्दपुर में पिछले कुछ सालों से पुल का काम चल रहा है और वह अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। पुल के निर्माण के लिए रास्ते में पिलर बनाने के लिए खड्ढे खोदे गए हैं, जिनमें सरिए के बीम लगे हुए हैं। रात में धुंध होने के कारण कार चालक को गड्ढा दिखाई नहीं दिया और कार उसमें गिर गई।
स्पीड कम होने से हुआ बचाव
घटना के दौरान मौजूद लोगों का कहना है कि कार चालक रोज इसी रास्ते से आता-जाता है। पर रात में ज्यादा धुंध होने के कारण उसे गड्ढा नहीं दिखा। अगर कार की स्पीड ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पर स्पीड कम होने के कारण कार चालक का बचाव हो गया और उसे मामूली चोटें आई हैं।



