पंजाब में 25 अक्टूबर को कई जिलों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बिजली विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि यह कटौती जरूरी मरम्मत और मेंटेनेंस कार्य के कारण की जा रही है। विभाग ने लोगों से सहयोग और सावधानी बरतने की अपील की है।
फाजिल्का: सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद
सहायक कार्यकारी इंजीनियर, शहरी उप-मंडल फाजिल्का ने बताया कि 66 के.वी. सैणियां रोड फीडर से जुड़े निम्नलिखित इलाकों में बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान 11 के.वी. ओड़ां बस्ती फीडर, 11 के.वी. गौशाला रोड फीडर, 11 के.वी. फिरोजपुर फीडर, 11 के.वी. अबोहर फीडर, 11 के.वी. बस्ती हज़ूर सिंह फीडर की बिजली रहेगी बंद रहेगी।
बेगोवाल उप-मंडल के सहायक कार्यकारी इंजीनियर ने बताया कि 66 के.वी. सब-स्टेशन बेवगांव से चलने वाले 11 के.वी. सिविल अस्पताल फीडर पर मरम्मत कार्य के चलते सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
मोगा में 132 के.वी. लाइन पर मरम्मत, कई इलाके होंगे प्रभावित
मोगा-1 बिजलीघर पर 132 के.वी. लाइन की आवश्यक मरम्मत के कारण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान कोर्ट कॉम्प्लेक्स, अमृतसर रोड, दस्मेश नगर, दत्त रोड, सिविल लाइन, एफसीआई रोड, किचलू स्कूल, गुरु रामदास नगर, मैजेस्टिक रोड, शांति नगर
जीटी रोड (बिग-बैन वाली साइड) इलाके होंगे प्रभावित।
विभाग ने की लोगों से अपील
बिजली विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि बिजली कट के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद रखें, और आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें। मरम्मत कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।