ख़बरिस्तान नेटवर्क : बॉलीवुड अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है। 25 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। 74 वर्षीय सतीश शाह लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
टीवी सीरियल के इंदु किरदार से मिली पहचान
अभिनेता सतीश शाह को उनके दमदार अभिनय और हास्य भूमिकाओं के लिए हमेशा याद किया जाएगा। हालांकि उन्होंने ढेरों बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें घर-घर में सबसे ज़्यादा प्रसिद्धि सुपरहिट टीवी कॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई यानी ‘इंदु’ के किरदार से मिली।
इंदु के रूप में उनके कॉमिक टाइमिंग और अनोखे अंदाज़ को आज भी दर्शक याद करते हैं, शो से जुड़े उनके क्लिप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं।
करियर और निजी जीवन
सतीश शाह का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई जेवियर कॉलेज से की और फिर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। इसके बाद साल 1972 में उन्होंने डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी।
फ़िल्मी सफर की शुरुआत
सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत 1970 के दशक में बॉलीवुड से की थी। उनकी पहली फिल्म ‘भगवान परशुराम’ थी। इसके अलावा वह ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’, ‘गमन’, ‘उमराव जान’, ‘शक्ति’, ‘जाने भी दो यारों’ और टीवी सीरियल ‘विक्रम बेताल’ जैसी कई यादगार फिल्मों और शोज में नज़र आए।
फिल्म इंडस्ट्री अभी गोवर्धन इसरानी और पीयूष पांडे के निधन के सदमे से उबर ही रही थी कि सतीश शाह के अचानक चले जाने से इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है।