खबरिस्तान नेटवर्क : कॉमेडियन कपिल शर्मा को परांठे खिलाने के लिए मशहूर और ‘हार्ट अटैक पराठे’ वाले नाम से मशहूर वीर दविंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की है। वीर दविंदर ने कहा है कि वे 30 अक्टूबर को जालंधर के मॉडल टाउन थाना, सीपी कार्यालय और डीसी कार्यालय के सामने धरना देंगे और पूरे पंजाब से लोगों को शामिल होने का आह्वान किया है।
पुलिस लगातार दबाव बना रही
वीर दविंदर का आरोप है कि पुलिस उन पर लगातार दबाव बना रही है और उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें नाजायज तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है और इसी के विरोध में अब वह सार्वजनिक तौर पर अपनी आवाज उठाना चाहते हैं।
मुझे किसी भी वक्त मरवाया जा सकता है
वीर दविंदर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्हें किसी भी वक्त नुकसान पहुंचाया जा सकता है और अगर उनका कुछ हो गया तो सार्वजनिक समर्थन का फायदा सीमित रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उनके साथ धरने में पहले ही आएं ताकि परिवार को आने के बाद जुल्म झेलना न पड़े।
सभी पंजाबियों से समर्थन की अपील
उन्होंने पूरे पंजाब के लोगों से कहा है कि वे पुलिस की कथित धक्केशाही के खिलाफ एक साथ खड़े हों और उनकी लड़ाई का समर्थन करें। जो लोग धरने में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें वीर दविंदर ने अपने मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा है।