ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में दिवाली बंपर लॉटरी के 11 करोड़ जीतने वाला शख्स आखिरकार मिल ही गया। 11 करोड़ रुपए लॉटरी विजेता की पहचान अमित सेहर के रूप में हुई है। जो एक सब्जी विक्रेता है और उसने यह टिकट बठिंडा के रत्न लॉटरी काउंटर से खरीदी थी।
जयपुर का रहने वाला है विजेता
अमित सेहर जयपुर का रहने वाला है, बठिंडा में लॉटरी खरीदने के बाद वह वापिस चला गया था। जब लॉटरी निकली तो उसे पता भी नहीं था। इस दौरान लॉटरी बेचने वालों ने उसे संपर्क करने की कोशिश की। पर अमित के साथ किसी का संपर्क नहीं हो पाया।
क्योंकि अमित सेहर ने जो नंबर दिया था, फोन खराब होने के कारण वह बंद हो गया था। पर जैसे ही उसका नंबर ऑन हुआ तो उससे संपर्क किया गया तो उसे इस बारे में बताया कि उसकी 11 करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है।
वेरिफकेशन के लिए आ रहा है पंजाब
अब अमित सेहर लॉटरी का ईनाम लेने के लिए पंजाब आ रहा है। इस दौरान उसका पहले वेरिफिकेशन किया जाएगा, जिसके बाद से ही उसे लॉटरी की रकम सौंपी जाएगी।