ख़बरिस्तान नेटवर्क : कांग्रेस के पंजाब प्रधान व लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के खिलाफ कपूरथला में FIR दर्ज कर ली गई है। यह FIR राजा वड़िंग के पूर्व गृहमंत्री बूटा सिंह पर दिए विवादित बयान को लेकर की गई है। खुद बूटा सिंह के बेटे सरबजोत सिंह सिद्धू ने पुलिस को यह शिकायत दी है।

उपचुनाव के दौरान दिया था विवादित बयान
दरअसल राजा वड़िंग ने तरनतारन प्रचार के दौरान कहा था कि कि “सुना है बूटा सिंह का नाम, एक बूटा सिंह होता था, मजहबी सिख, बाल्मीकि मजहबी सिख, रंग उसका बहुत काला होता था…भैंसों को चारे के बंडल डालता था चारे के, गुरबाणी में आता है रंगरेटे गुरु के बेटे और कांग्रेस ने देश का गृह मंत्री बनाया।
SC कमिशन ने लिया संज्ञान
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग (Punjab State Scheduled Caste Commission) के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने बताया कि यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से उनके ध्यान में आया है, जिसमें कांग्रेस पार्टी की पंजाब अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद देश के दिवंगत गृह मंत्री और दलित नेता बूटा सिंह के प्रति रंग और जाति आधारित टिप्पणियां कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से 6 नवंबर को जवाब तलब किया है और तरनतारन के रिटर्निंग अधिकारी से भी 4 नवंबर को इस मामले में रिपोर्ट तलब की गई है।
राजा वड़िंग मांग चुके हैं माफी
मामले को बढ़ता देख राजा वड़िंग माफी भी मांग चुके हैं। राजा वड़िंग ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि बूटा सिंह उनके पिता के समान हैं, वह कभी भी उनका या फिर किसी और का अपमान नहीं कर सकते। अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वह बेशर्त माफी मांगने को भी तैयार हैं।