ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोहाली के छतबीर चिड़ियाघर में आज सुबह एक हादसा हुआ है। जहां पर्यटकों को लाने-ले जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों में आग लग गई। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि इस घटना में 12 इलेक्ट्रॉनिक कारें आग की चपेट में आ गईं।
जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक कारें चार्जिंग स्टेशन पर खड़ी थीं। जैसे ही चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने आग की लपटें देखीं, उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इसके लिए जीरकपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।