चंडीगढ़ पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी दिलशेर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने आनंदपुर साहिब के पास अगमपुर गांव में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता नितिन नंदा को गोली मारी थी। बीते दिन शादी समारोह के दौरान पूर्व डीएसपी दिलशेर सिंह ने आप नेता नीतन नंदा पर जानलेवा हमला करते उसपर तीन राउंड फायर किए। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया था ।
नंदा पर दो गोलियां चलाईं
हमले में नितिन नंदा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल नंदा को तुरंत आनंदपुर साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, नितिन नंदा पहले शिव सेना के नेता थे और बाद में उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी।
किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई
घटना के समय दोनों अगमपुर गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में मौजूद थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई, जिसके बाद दिलशेर सिंह ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी।