ख़बरिस्तान नेटवर्क : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के चुनाव में एक बार फिर से हरजिंदर सिंह धामी जीत गए हैं। वह अब 5वीं बार SGPC बन गए हैं। उन्होंने अकाली दल (पुनर सुरजीत) के उम्मीदवार मिट्ठू सिंह को 99 वोट से हराया। धामी को 119 वोट मिले थे जबकि मिट्ठू को सिर्फ 18 ही वोटे मिली थी।
ये बहुत बड़ी कामयाबी – चीमा
इसके साथ रघुजीत सिंह विर्क को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, बलदेव सिंह को जूनियर वाइस प्रेसिडेंट और शेर सिंह मंड को जनरल सेक्रेटरी चुना गया। अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा- ये बहुत बड़ी कामयाबी है। सुखबीर सिंह बादल ने सभी सदस्यों की राय के बाद एडवोकेट धामी का नाम घोषित किया था।