कैलिफ़ोर्निया में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 साल के पंजाबी ट्रक चालक ने अपने ट्रक से कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान जशनप्रीत सिंह के रूप में हुई है । जानकारी के अनुसार, जशनप्रीत सिंह साल 2022 में अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुआ था और युबा सिटी में रह रहा था। हादसे के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की प्रमुख वजह माना जा रहा है।
मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है, जबकि ट्रक चालक से पूछताछ जारी है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश और चिंता दोनों पैदा कर दी है।