जालंधर के नेशनल हाईवे पर एक कार में सवार दो बच्चे सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंट करते हुए नजर आए। राहगीर ने इस खतरनाक हरकत का वीडियो बनाकर पुलिस को भेज दिया। वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने कार के नंबर से चालक की डिटेल्स ट्रेस कीं और उसे थाने बुलाकर चालान काट दिया।
सनरूफ खोलकर बाहर निकले दो बच्चे
ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि यह वीडियो कमिश्नरेट पुलिस क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है। वीडियो में दो बच्चे कार की सनरूफ खोलकर बाहर निकले हुए थे, जो उनके साथ-साथ सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी बेहद खतरनाक था।
पुलिस ने दी चेतावनी
पुलिस ने टेक्निकल जांच के जरिए वाहन की पहचान की और चालक को मौके पर बुलाकर गलती का एहसास करवाया। साथ ही अगली बार ऐसी हरकत न करने की चेतावनी भी दी गई।