ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में अपराधियों के हौंसले इस कद्र बढ़ गए हैं कि वह अब एटीएम मशीन तक को काटकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पठानकोट हाईवे के पास पंजाबी बाग गांव से सामने आया है। जहां जोरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन को निशाना बनाया और उसे गैस कटर की मदद से काटने की कोशिश भी की। यह पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
एटीएम में लगे कैमरे पर किया स्प्रे
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 2 युवक पीएनबी के एटीएम में घुसे और उन्होंने सबसे पहले एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद आरोपियों ने गैस कटर की मदद से एटीएम को काटना शुरू कर दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोर एटीएम से नकदी निकालने में सफल हुए या नहीं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Punjab
|
|
|
jalandhar
पंजाब पुलिस ने पकड़े ISI के 2 आतंकी, पंजाब में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान
पंजाब सरकार किया स्कूलों में छुट्टियों का ऐलानपंजाब सरकार ने
|
|