ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की फेक वीडियो शेयर करने वाले जगमन समरा ने एक और वीडियो शेयर की है। जिसमें उसने कहा कि पुलिस मेरे गांव के महिलाओं को परेशान कर रही है, मैं भारत से जेल तोड़कर आया हूं, मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। हालांकि फेसबुक से उसकी वीडियो हटा दी गई है, जिसके बाद वह इंस्टा पर यह वीडियो शेयर कर रहा है।
रिश्तेदारों को क्यों परेशान कर रही है पुलिस
जगमन समरा ने इंस्टा पर वीडियो शेयर करते हुे लिखा कि पुलिस मेरे गांव वाले और रिश्तेदारों को परेशान कर रही है। क्या वह आतंकी, उनका जुर्म क्या है। वीडियो मैंने रिलीज की है। उनका क्या कसूर है। आप इसकी जांच करवा लो। मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है।
मैं फरीदकोट से जेल तोड़कर आया हूं
समरा ने वीडियो में आगे कहा कि मैं फरीदकोट जेल तोड़कर आया हूं। मेरे खिलाफ 3-4 पर्चे दर्ज हैं और पिछले 20 साल से कनाडा का नागरिक हूं। कनाडा सरकार अपने नागरिक को जहां भी हो, चाहे फांसी की सजा ही क्यो न हुई हो, जमानत पर रिहा करवा लेती है। वह उसे भारत को नहीं सौंपती है।
मैं भारत को नहीं सौंपा जाउंगा
जगमन समरा आगे कहता है कि जब किसी ने सरकार के खिलाफ बड़ा क्राइम किया हो या किसी की हत्या की हो तब उसकी सुपुर्दगी की जाती है। वीडियो के कारण मेरी भारत को सुपुर्दगी नहीं होगी। इसके साथ ही वह एक फोटो को भी दिखाता है और कहता है कि आप किसी भी AI से चैक करवा लो कि यह असली है या नकली।
कोर्ट के आदेश के बाद फेसबुक से हटाया कंटेट
सीएम मान की फेक वीडियो को लेकर कोर्ट ने फेसबुक और गूगल को नोटिस भेजा था। जिसके बाद फेसबुक ने आपत्तिजनक कंटेट को हटा दिया था। फेसबुक के बाद अब जगमन समरा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके वीडियो शेयर कर रहा है। जगमग ने 20 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सीएम को लेकर 2 फर्जी पोस्ट शेयर की थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि विदेश से ये पोस्ट पोस्ट की गई थी।