ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर भार्गव कैंप विजय ज्यूलरी शॉप पर पंजाब कांग्रेस प्रधान व लुधियाना सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पहुंचे। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह के भरे बाजार में लूट हो सकती है तो पंजाब के किसी भी कोने में लूट हो सकती है। अगर 2 दिनों में ज्यूलर का नुकसान पकड़कर न दिया तो फिर हम जालंधर का पीएपी चौक व्यापारियों के साथ मिलकर जाम करेंगे।
पंजाब सरकार और पुलिस दोनों फेल
राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाब सरकार और पुलिस पूरी तरह से फेल हो चुकी है। कभी कभी मुझे ऐसा लगता है कि पुलिस चोरों, डकैतों और गैंगस्टरों के साथ मिली हुई है। इस तरह पहले कभी नहीं हुआ कि सुबह साढ़े 10 बजे लूट की घटना को अंजाम दिया गया हो। दूसरा दिन हो गया है, पर अभी तक परिवार को किसी तरह की कोई जानकारी दी गई हो।
बड़े लोगों को भी आ रही है फिरौती की कॉल
राजा वड़िंग ने आगे कहा कि अब बड़े-बड़े लोगों को भी फिरौती की कॉल आ रही है और कुछ दिए भी जा रहे हैं। हर दिन 3-4 मौत की ऐसी वारदात हो रही है। पंजाब का लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो चुका है। अगर अगले 2 दिनों में ज्यूलर का नुकसान पकड़कर न दिया तो फिर हम जालंधर का पीएपी चौक व्यापारियों के साथ मिलकर जाम करेंगे।