ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर ईडी टीम ने शहर जालंधर, हरियाणा और दिल्ली में 13 कमर्शियल और रिहायशी ठिकानों पर रेड की है। ईडी ने Richi Travel Agent के ऑफिस पर भी रेड की गई है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि रिची ट्रैवल के मालिक के घर जसवंत नगर में भी रेड की गई है।
इस कारण की जा रही है कार्रवाई
दरअसल ईडी की यह कार्रवाई डंकी रूट पर काम करने वाले ट्रैवल एजेंट के खिलाफ की जा रही है। क्योंकि पिछले दिनों अमेरिका से कई भारतीय डिपोर्ट होकर आए थे। सूत्रों के मुताबिक रिची ट्रैवल्स के साथ, तरुण खोसला (दिल्ली) और बलवान शर्मा (पानीपत) में भी रेड चल रही है।
FIR के आधार पर दर्ज जांच शुरू की
बताया जा रहा है कि ईडी टीम ने यह जांच उन FIR के आधार पर शुरू की थी जो फरवरी 2025 में अमेरिका से 330 भारतीयों के डिपोर्ट होने के बाद दर्ज की गई थीं। इन भारतीयों को अमेरिकी सेना के कार्गो विमान के जरिए वापस भेजा गया था। जांच में सामने आया कि इन लोगों को डंकी रूट के जरिए अवैध रूप से अमेरिका भेजा गया था।
इसके पीछे ट्रैवल एजेंटों, बिचौलियों, डोंकरों, विदेशों में मौजूद साथियों, हवाला ऑपरेटरों और रहने-खाने जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले लोगों का एक पूरा नेटवर्क काम कर रहा था। ईडी टीम द्वारा पहले की गई 2 छापेमारियों और जांच के दौरान मिले सबूतों से इस नेटवर्क में शामिल दूसरे और तीसरे स्तर के लोगों के नाम सामने आए, जिन्हें अब इस कार्रवाई में शामिल किया गया है।