जालंधर में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने आज पीएपी कॉम्प्लेक्स में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर बड़ी जानकारी दी।
नशे के खिलाफ भारत में पहली बार 5800 केस दर्ज
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस ने नशे के मामलों में भारत में पहली बार 5800 केस दर्ज किए हैं, जो देश में किसी भी राज्य पुलिस कि तरफ से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ लड़ाई में देश की अग्रणी पुलिस फोर्स बन चुकी है।
नशे को खत्म करने की दिशा में लगातार कार्रवाई जारी
उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान की एजेंसियां पंजाब के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही हैं। डीजीपी के अनुसार, पाकिस्तान आर्मी में बदलाव के बाद से सीमा पार से अवैध गतिविधियों में वृद्धि हुई है।गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस ने इस चुनौती का सामना करने के लिए नई रणनीति अपनाई है, जिसके तहत नशे और अवैध गतिविधियों से जुड़े नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में लगातार कार्रवाई जारी है।