ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर कोर्ट ने नाबालिग लड़की के साथ रेप करने के दोषी प्रिंस को 20 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने साफ कहा कि अगर दोषी जुर्माना नहीं भरता तो उसे 6 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
ईलाज के दौरान हुआ खुलासा
दरअसल एक दिन जब पीड़िता की मां 14 साल की बेटी को ईलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर गई। इस दौरान डॉक्टरों ने बताया कि आपकी बेटी गर्भवती है। जैसे ही इस बात का पता चला तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। बाद में जब मां ने बेटी से पूछा तब उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसके साथ गलत हरकत की है।
जान से मारने की धमकी भी दी थी
पीड़िता ने आगे बताया कि दोषी ने धमकी भी दी थी कि अगर वह इस बारे में किसी को कुछ बताएगी तो उसे जान से मार देगा। इसी कारण उसने किसी को कुछ नहीं बताया। घटना का पता चलते ही मां ने थाना 5 की पुलिस को इसकी शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की मुस्तैदी और कोर्ट का सख्त रुख
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना-5 पुलिस ने जांच पूरी कर जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट फाइल की थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और सबूतों के आधार पर प्रिंस को दोषी करार दिया। कोर्ट ने समाज में कड़ा संदेश देने के लिए आरोपी को कड़ी सजा सुनाई।