ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के फिल्लौर थाने के SHO भूषण कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रेप की एक नाबालिग पीड़िता से अश्लील बातें करने और उसे चूमने की कोशिश करने के आरोप में उनके खिलाफ पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर दिया गया है।
SHO भूषण कुमार पर आरोप है कि उन्होंने रेप पीड़िता बच्ची से कहा था कि “तुम मुझे बहुत सुंदर लगती हो” और उसे चूमने का प्रयास भी किया। बच्ची की मां की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
क्या है पूरा मामला?
9 अक्टूबर को रेप पीड़िता बच्ची की मां अपनी शिकायत लेकर फिल्लौर थाने पहुंची थी। महिला का आरोप है कि SHO ने उसके साथ भी भद्दी बातें कीं और उसे अकेले में मिलने के लिए बुलाया। इसके साथ ही उन्होंने उसकी बेटी (रेप पीड़िता) के साथ भी गलत बातें कीं और उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की।
पहले हो चुके हैं सस्पेंड
SHO भूषण कुमार को पहले भी महिलाओं से डबल मीनिंग बातें करने के चलते सस्पेंड करने के बाद लाइन हाजिर किया जा चुका था। इसके बाद महिला की शिकायत पर उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी।
महिला आयोग ने लगाई थी कड़ी फटकार
इस मामले में पंजाब महिला आयोग ने सख्त रुख अपनाया था। दो दिन पहले चंडीगढ़ बुलाकर महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने SHO भूषण कुमार को जमकर फटकार लगाई थी।
चेयरपर्सन ने कड़े शब्दों में कहा था, “आपको शर्म आनी चाहिए। ये रेप विक्टिम 14 साल की है और तुम इससे किस तरह की शब्दावली में बात कर रहे हो। ‘तुम मुझे सुंदर लगती हो’ का क्या मतलब है। ये तुम्हारी पोती की उम्र की है। क्या इस तरीके से बात होती है।” महिला आयोग ने इस मामले में जांच भी मार्क की थी और थाने में हुई बातचीत का सीसीटीवी फुटेज मांगा था।
जांच रिपोर्ट भेजी गई
एसएसपी (SSP) नरिंदर पाल सिंह ने अब इस मामले की जांच के लिए एएसपी मनजीत कौर के सुपरविजन में बनाई गई आईपीएस (IPS) की जांच रिपोर्ट पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भेज दी है। SHO के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाए जाने से यह साफ हो गया है कि उन पर लगे आरोप गंभीर प्रकृति के हैं।