पंजाब के जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में मशहूर ‘हार्ट अटैक परांठे’ वाले बीर दविंदर सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि स्थानीय पुलिस लगातार उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज और उत्पीड़न कर रही है।दविंदर सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि पुलिस देर रात उनकी दुकान पर पहुंची और उनसे धक्का-मुक्की की गई। उनका कहना है कि पुलिस रोजाना उन्हें परेशान करती है और उन्हें किसी भी वक्त मरवाया जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से न्याय की गुहार लगाई है।
60 साल के मां के साथ बदसलूकी का आरोप
दविंदर ने बताया कि दिवाली की रात पुलिस की गाड़ियां उनकी दुकान के बाहर आईं और उनकी 60 साल की अमृतधारी मां के साथ गाली-गलौज की गई। उन्होंने कहा, “मैं युवाओं को रोजगार दे रहा हूं, लेकिन पुलिस मुझे काम नहीं करने देती, रोज धमकाती है और दुकान बंद करवाने की कोशिश करती है।
देर रात दुकान खुली होने पर विवाद
जानकारी के मुताबिक, विवाद की शुरुआत दुकान देर रात तक खुली रहने से हुई। इसको लेकर पुलिस और स्थानीय प्रशासन के बीच तनातनी बनी हुई है। दविंदर ने दो वीडियो क्लिप्स भी साझा किए हैं जिनमें वे पुलिसकर्मियों से बहस करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया से मिली पहचान
कुछ समय पहले बीर दविंदर ने रात के समय देसी घी वाले परांठे बेचना शुरू किया था। उनके परांठों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद वे “हार्ट अटैक परांठे वाले” के नाम से मशहूर हो गए। बीते साल 29 दिसंबर 2023 को कपिल शर्मा भी अपने परिवार के साथ उनके परांठे खाने पहुंचे थे।
पुलिस का पक्ष
डीएसपी पंकज शर्मा ने कहा कि दविंदर सिंह ने पुलिसकर्मियों पर बदतमीजी का आरोप लगाया है, जबकि पुलिसकर्मी का कहना है कि वह अपनी ड्यूटी कर रहा था। फिलहाल मामला जांच के अधीन है और जांच पूरी होने के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।