ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना के जगराओं में कबड्डी खिलाड़ी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान 26 साल के तेजपाल सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पहले अज्ञात हमलावरों ने पहले कबड्डी खिलाड़ी को बेरहमी से पीटा। फिर उसको गोली मारकर, मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है।
पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल
कहा जा रहा है कि जिस जगह कबड्डी खिलाड़ी को गोलियां मारी गई हैं, वहां से कुछ दूरी पर एसएसपी ऑफिस है। जिस कारण पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में लगी हुई है।