ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से एक्साइज कमिश्नर ने तरनतारन विधानसभा क्षेत्र और इसके साथ लगे क्षेत्रों में ‘ड्राई डे’ (Dry Day) घोषित कर दिया है। इस दौरान शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
जानें किस-किस दिन बंद रहेंगे ठेके
जिला चुनाव अधिकारी राहुल ने ने बताया कि प्रतिबंध दो चरणों में लागू किया जाएगा। 9 नवंबर की शाम 6 बजे से लेकर 11 नवंबर की शाम 6 बजे तक तरनतारन विधानसभा हलके और इसके आस-पास के तीन किलोमीटर के दायरे में सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे। यह प्रतिबंध वोटिंग की समाप्ति से 48 घंटे पहले लागू किया जाता है।
वहीं 14 नवंबर को रिजल्ट के दिन भी तरनतारन विधानसभा क्षेत्र और इसके आस-पास के तीन किलोमीटर क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश समय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से एकतरफा जारी किया गया है और इसकी सूचना आम जनता को दे दी गई है।