ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर के शिवाला रेलवे फाटक पर रेलवे गेटमैन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। फाटक दोनों ओर से खुला हुआ था, जबकि उसी दौरान एक ट्रेन पटरी से गुजर रही थी। मौके पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन को गुजरते देखते रहे।
लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
लोगों के मुताबिक जब ट्रेन फाटक पार कर रही थी, तब गेटमैन मौके पर मौजूद था, लेकिन उसने फाटक बंद नहीं किया। लोगों की सतर्कता और सूझबूझ के चलते किसी तरह बड़ा हादसा टल गया। कई लोगों ने ट्रेन की आवाज सुनते ही अपने वाहनों को पीछे हटा लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रेन गुजर रही है और लोग फाटक के दोनों ओर वाहनों पर खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं।
रेलवे विभाग के सामने जवाबदेही का सवाल
इस घटना के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि गेटमैन की इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद फाटक क्यों खुला रहा? स्थानीय लोग रेलवे विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।