पंजाब के सीएम मान के फेक वीडियो मामले में फरीदकोट की अदालत ने आरोपी जगमन समरा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बता दें कि पंजाब पुलिस जगमन समरा के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और अब ये गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं।

जगमन समरा फरवरी 2022 में जेल कर्मचारियों को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया था और कनाडा चला गया था। समरा ने हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का एक कथित वीडियो वायरल किया था, जिसे फर्जी बताते हुए पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस समरा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तारी वारंट जारी
फरीदकोट सिटी पुलिस ने संगरूर जिले के गांव फग्गूवाला निवासी और फिलहाल कनाडा में रह रहे जगमनदीप सिंह उर्फ जगमन समरा के खिलाफ फरीदकोट की अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस मामले की सुनवाई 28 अक्टूबर को होनी है।
समरा के खिलाफ 2020 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था
आरोपी समरा 1 फरवरी, 2022 को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जेल कर्मचारियों को धोखा देकर फरार हो गया था। बीमारी के चलते उसे फरीदकोट की केंद्रीय जेल से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसके फरार होने के बाद जेल प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने फरीदकोट के सिटी थाने में मामला दर्ज किया था, जिसमें अब पुलिस ने वारंट जारी कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, जगमन समरा के खिलाफ 28 नवंबर, 2020 को फिरोजपुर जिले के तलवंडी भाई थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में गिरफ्तारी के बाद उसे फरीदकोट की केंद्रीय जेल भेज दिया गया था। जेल में बीमारी के चलते उसे 23 दिसंबर, 2021 को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ से वह जेल कर्मचारियों को चकमा देकर फरार हो गया और बाद में वापस कनाडा चला गया।