प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी को 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुद को कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का गुर्गा बताने वाले व्यक्ति ने गायक और उनके परिवार को फोन व व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकाया। जिसके बाद गायक के निजी सुरक्षा गार्ड विजय कटारिया की शिकायत पर जीरकपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्रशंसक बनकर रचा था साजिश का जाल
शिकायत के अनुसार, राहुल की मुलाकात हंसराज रघुवंशी से 2021-22 में उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में हुई थी। उसने खुद को प्रशंसक बताकर गायक से नजदीकी संबंध बना लिए और धीरे-धीरे उनकी निजी जिंदगी तक पहुंच बना ली।राहुल ने गायक के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और खुद को उनका “छोटा भाई” बताने लगा। 2023 में वह बिना बुलाए गायक की शादी में शामिल हुआ और परिवार व टीम के सदस्यों के मोबाइल नंबर हासिल कर लिए।
गैंग का नाम लेकर मांगी रंगदारी
बाद में राहुल ने हंसराज रघुवंशी की पत्नी, मां और टीम के सदस्यों को धमकियां दीं। उसने खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य और गोल्डी बराड़ से जुड़ा बताया। उसने 15 लाख रुपये की मांग की और पैसे न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
लोकप्रियता का दुरुपयोग कर ठगी करता था आरोपी
पुलिस के अनुसार, राहुल ने गायक की लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए 2024 से फर्जी पहचान के जरिए प्रशंसकों से पैसे और उपहार वसूले। वह खुद को गायक का भाई बताकर लोगों को धोखा देता था।जब इस संबंध में शिकायतें मिलने लगीं, तो मई 2025 में हंसराज रघुवंशी ने उसे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। इससे नाराज होकर राहुल ने धमकियां देना शुरू कर दीं।
जांच जारी
जीरकपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पिछले तीन वर्षों में योजनाबद्ध तरीके से गायक की लोकप्रियता का शोषण किया है। मामले की जांच जारी है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।